ललितपुर- शहर की कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व जिला उद्योग व्यापार से जुड़े प्रबुद्ध वर्गो का एक दल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आठ माह पूर्व दर्ज हुये मुकदमें को अविलंब खारिज करने की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को मामले को खारिज करने का आश्वासन दिया शहर के आधा सैकड़ा से अधिक लोग जिनमें व्यापारी वर्ग, प्रबुद्ध वर्ग, राजनैतिक वर्ग के साथ सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक से मिलने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलामंत्री व केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संभव सिंघई पर अवैध धन उगाही का मुकदमा संख्या 0541 सदर कोतवाली में आठ माह पहले दर्ज किया गया था। उक्त मुकदमें में जो घटना का समय व स्थान दर्शाया गया है वह काल्पनिक था जिसका कारण जिस समय घटना का होना दर्शाता है उससे 2 घंटे पहले से 2 घंटे बाद तक वह अपने मेडिकल प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे के सामने मौजूद थे साथ ही उनके मोबाइल की लोकेशन भी घटना स्थल की नहीं है ऐसे में प्रतिनिधि मंडल ने उक्त फर्जी मुकदमे को जो लम्बे समय से लम्बित है को निरस्त मुकदमें के लम्बे समय तक लम्बित रहने से व्यापारी समाज मे आक्रोश पनप रहा है व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से अपील की कि उक्त मामले के निराकरण से व्यापारियों के बीच सीसीटीवी कैमरे का महत्व सामने आयेगा और वे सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए ज्यादा जागरूक होंगे ऐसी सम्भावना व्यक्त की। ज्ञापन के माध्यम से मांग करने वालों में मुख्य रूप से दयोदय गौशाला निदेशक ज्ञानचंद इमलिया, पूर्व अध्यक्ष जैन पंचायत अजित खजुरिया, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुरेश बडेरा, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई, प्रदीप सतरवांस, डॉ संजीव कड़की पूर्व संयोजक जैन पंचायत, एडवोकेट सतीश नजा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैन पंचायत, विजय जैन उपाध्यक्ष जैन पंचायत, कैप्टन राजकुमार जैन मंत्री जैन पंचायत ललितपुर, महेंद्र मड़वैया पूर्व मंत्री जैन पंचायत, अनिल जैन मामा भांजा पूर्व कोषाध्यक्ष जैन पंचायत, पंकज जैन मोदी प्रबंधक अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र, अनूप जैन प्रबंधक अंब्रोसिया कॉलोनी, दयोदय गौशाला अध्यक्ष संतोष इमलिया, महामंत्री विनोद कामरा, मंत्री अभिषेक जैन मुच्छाल कमलेश सराफ उपाध्यक्ष देवगढ़ मैनेजमेंट कमेटी, प्रदेश युवा मंत्री अजय सोनी, सुधांशु शेखर हुंडेत संरक्षक विश्व हिंदू परिषद, अशोक अनौरा अध्यक्ष बुंदेलखंड गल्ला व्यापार संगठन, विशाल सराफ युवा जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू सिंधी, रविंद्र दिवाकर, नगर अध्यक्ष पंडित नवनीत किलेदार, महामंत्री समित समैया, दीपक सिंघई, प्रवीण सिंघई, संजीव नायक शामिल थे