पाली। शासन के निर्देश पर गुरुवार को पाली नगर पंचायत कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत हर घर दस्तक अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पंचायत कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को आने वाले लोक सभा चुनाव में अपने शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया।
कस्बा के मोहल्ला पटियानीम, सरायं सैफ, खाराकुआं में जागरूकता अभियान के दौरान नगर पंचायत कर्मियों ने कहा मताधिकार हम सभी का अधिकार है। इस लिए हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। नगर पंचायत के वरिष्ट लिपिक राकेश दीक्षित ने बताया मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों को लोक सभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक सँख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे अधिक संख्या में लोग जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने बताया यह कार्यक्रम 12 मार्च तक चलेगा। जिसमें कई कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान राजेश मिश्रा, गणेश मिश्रा, श्यामजी अग्निहोत्री, गौरव, अमरीश आदि नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।