November 1, 2024
IMG-20240306-WA1127

गाजीपुर। गरीबों, अति दलितों, अति पिछड़े पिछाडे, शोषित हक अधिकार से वंचित, की लडाई सडक से लेकर सदन तक लडने वाले माननीय ओमप्रकाश राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी का आज एन डी ए गठबंधन में माननीय आदित्य नाथ योगी प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनायें जाने पर भारतीय हृदय के महासागर युग पुरुष मोदी जी व अमित शाह जी का पूरे सुभासपा के तरफ़ से धन्यवाद देते हुए उपस्थित सभी कार्यकर्ता सुभासपा और भाजपा द्वारा एक दुसरे का मुंह मीठा कराकर पटाखे फोड ध्वनि जयघोष कर अपने नेता के प्रति अपना विश्वास जताया।जैसे ही सभी न्यूज़ चैनलों पर प्रसारण शुरू हुआ वैसे ही सुभासपा के प्रदेश की सबसे मजबूत नींव स्थली गाजीपुर के स्टेशन रोड स्थित देव इंटरनेशनल होटल महिला/पुरुष विकास फ़ोरम के राष्ट्रीय कार्यालय पर इस जश्न का इजहार संयुक्त रुप से सुभासपा+भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा व सुभासपा के प्रदेश महासचिव पंकज दुबे व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्या0 प्रकोष्ठ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सभी न्यूज़ चैनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया को साक्षात्कारता दी। इस मौके पर उपस्थित मो0- आलमगीर रायनी उदय नारायण सिंह बसुन्धरा अध्यक्ष महिला/पुरुष विकास फ़ोरम प्रशान्त राय रामा राजभर व अन्य साथी गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *