कांधला, बुधवार को दिल्ली नेशनल हाईवे जसाला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज एमएमआईटी में दो दिवसीय वार्षिक खेलोत्सव का शुभारंभ हुआ। खेल उत्सव का आगाज मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य नवीन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया, साथ ही छात्रों ने मधुर स्वरों में सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। क्रीडा दिवस पर 100 मीटर ,200 मीटर 400 मीटर तथा 800 मीटर दौड़, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज,कैरम बोर्ड, जैवलिन थ्रो,शॉट पुट, डिस्क थ्रो, हाई जंप तथा लॉन्ग जंप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। 100 मीटर दौड़ में अनूप पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साजिद द्वितीय स्थान पर रहे। तथा अखिलेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में अखिलेश ने प्रथम स्थान अंकुर द्वितीय तथा सचिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अनूप, गौरव ,सचिन ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रधानाचार्य नवीन कुमार ने मेडल पहनकर पुरस्कृत किया। मंच का संचालन जसवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान काजल सांगवान ,कुमारी श्वेता कपिल देव अग्रवाल, सुभाष चंद्र, ललित कुमार, धर्म प्रकाश ,कुशाल शर्मा ,श्रवण कुमार, अभिनव तथा मानव सिंह गौतम उपस्थित रहे।