October 31, 2024
2

हापुड़
जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने शिवरात्रि त्योहार को साकुशल तथा शान्तिपूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से पुलिस, प्रशासन, आयोजकों एवं धर्मगुरुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि जिन-जिन मंदिरों में शिवरात्रि त्योहार के दौरान जल अर्पण किया जन है उन मंदिरों में साफ-सफाई, मेडिकल, पानी व्यवस्था तथा अन्य आवश्यकताओं को 7 मार्च से पहले हर हालत में पूर्ण कर ले। जिलाधिकारी ने साबली गेट के श्री शिव मंदिर के पास के तालाब को डीपीआरओ से शीघ्र साफ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी से मंदिरों पर भीड़ का अनुमान करके समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए जिसके लिया एसडीएम, सीओ पुलिस तथा विद्युत विभाग के अधिकारी भक्तों के आवागमन रूट का भौतिक निरीक्षण करके लटकने वाले विद्युत तारों को ठीक करने तथा सड़कों को मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मंदिरों पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को चिन्हित कर ले साथ ही जिन मंदिरों में एंट्री तथा एक्जिस्ट पॉइंट एक ही है वहां रस्सी आदि से अस्थाई व्यवस्था कर ले इसके अलावा जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से अपने-अपने क्षेत्र के मंदिर आयोजकों से व्यक्तिगत रूप से कनेक्ट होने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी से 8 मार्च को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया की किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका से सभी मन्दिरो पर हर हालत में राउंड ओ क्लॉक साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन मंदिरों में कैमरे लगे हुए हैं उन कैमरो को 7 तारीख तक हर हालत में दुरुस्त कर लिया जाए इसके लिय सभी अधिकारी अपने स्तर पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सभी मुख्य मंदिरों पर मेडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कांवड़ियों के आवागमन रूट को भी ठीक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका से संबंधित मंदिरों पर पानी टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इस त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करना है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विद्युत विभाग के तार उचित ऊंचाई पर होने चाहिए इसके अलावा शिवरात्रि के अवसर पर फूड प्वाइजनिंग को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी निरंतर चेकिंग करते रहें। उन्होंने कहा उन्होंने अपने पुलिस उपधीक्षक को हर समय चौकना रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर असामाजिक तत्व कोई भी गलत काम न करने पाये जिससे की सामाजिक सौहार्द बिगड़ने पाए। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी से भक्तों आवागमन मार्ग की भारी वाहन शून्य रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की किसी भी कारण से कांवड़ियों की एक्सीडेंटल डेथ नहीं होनी चाहिए इसके लिए पुलिस तथा प्रशासन साथ-साथ भ्रमण करें साथ ही सभी अधिकारीगण और आयोजक सोशल मीडिया पर निगरानी बनाए रखें किसी भी प्रकार की गलत सूचना प्राप्त होने पर अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को तुरंत अवगत कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *