November 23, 2024
16

भदोही।‌ चौरी थाना क्षेत्र के रवेली गांव में स्थित बगीचे में लकड़ी व पत्ते को बिबने गए 15 वर्षीय डाक्टर बनवासी की मंगलवार को अपराह्न आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। तहसीलदार संजय कुमार मृतक किशोर के परिवार से मिलने के लिए उनके दानूपट्टी गांव में स्थित घर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के पिता श्यामलाल बनवासी से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
डाक्टर बनवासी उस बगीचे में लकड़ी व पत्ते को बिबने के लिए गए हुए थे। तभी बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से किशोर बेहाश हो गया था। जिसे इलाज के लिए परिजन के साथ ग्रामीण उसे सरकारी 108 एम्बुलेंस से भदोही में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले आएं। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। राजस्व व पुलिस टीम द्वारा शव का पंचनामा कराया गया। किशोर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत की खबर सून तहसीलदार भदोही संजय कुमार दानूपट्टी गांव में स्थित मृतक के घर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मृत किशोर के पिता श्यामलाल बनवासी से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश के क्रम में शोकाकुल परिवार को दैवीय आपदा के अंतर्गत देय धनराशि के लिए नियमानुसार कार्रवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *