सड़क किनारे मिला युवक का शव 

0 minutes, 0 seconds Read
सड़क किनारे मिला युवक का शव
 आलापुर  (अम्बेडकर नगर)  थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत
सरयू नगर बाजार सड़क के किनारे 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । मालूम बीती शाम मृतक घर से सब्जी लेने सरयू नगर बाजार गया  हुआ था जो लौटकर घर नही आया परिजन को लगा वह कहीं रिश्तेदारी में चले गए होंगे शव को देखकर लोग दुर्घटना की शंका कर रहे हैं स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।
मृतक की पहचान बगल के ग्राम मोलनापुर निवासी बृजराज पुत्र दरशू उम्र लगभग 32 वर्ष के रूप में हुई ।
मृतक कल शाम लगभग 8:00 बजे सब्जी लेने के लिए सरजू नगर चौराहे पर आया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने खोजबीन किया न मिलने पर लोगों ने समझा बिना बताए कही चले गए होंगे।
आज सुबह  हड़कंप उस समय मचा जब सरयूनगर बाजार के मेन रोड के किनारे बृजराज पुत्र दरशू का शव सड़क के किनारे मिला ।शव को देखकर पहचान कर मृतक के घर वालों को बाजार वालों ने सूचित किया ।
सूचना पर थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर बेचूसिंह यादव मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण ( पोस्टमार्टम)  के लिए  जिला अस्पताल भेज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *