November 26, 2024
IMG-20240207-WA0002

कन्नौज- तिर्वा तहसील में 1 दिन पहले वकीलों के आठ चैंबरों में चोरी हो गई थी। इनवर्टर, बैटरी, लैपटॉप और पत्रा बलिया चुरा ले गए थे चोर। 178 चेंबर में चोरी होने से वकीलों में था आक्रोश। जिस कारण पुलिस ने 24 घंटे में ही एक नाबालिक को पड़कर घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है आल्हा की वकीलों ने खुलासे को फर्जी बताया।
तिर्वा तहसील के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह कौशलेंद्र राजेश राजपूत अंशुमन कटिहार ब्रजकिशोर अवस्थी अनिल पाल हेमराज और राजेंद्र राजपूत के अध्यक्ष में ताले तोड़कर चोरी में इनवर्टर, बैटरी, लैपटॉप समेत पत्रवलियां चुरा ले गए थे चोर। सुबह जब वकील तहसील पहुंचे तो चैंबरों कल टूटे देख बाद कुठे और उन्होंने तिर्वा कन्नौज रोड़ पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन खिलाफ नारेबाजी की।वकीलों ने पुलिस को 3 दिन का समय दिया था। 3 दिन में खुलासा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।
पुलिस ने एक नाबालिक किशोर को पकड़ लिया उसके कब्जे से एक प्रिंटर बाय एक बैटरी बरामद की है मामले का खुलासा चाहिए तेरे को डॉक्टर प्रियंका बाजपेई ने किया। उन्होंने बताया कि चांदनी के दौरान रात के समय एक किशोर सीसीटीवी कैमरे में नजर आया था जिसकी पहचान कर उसे पकड़ लिया गया और चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया जबकि दूसरी ओर वकीलों वकीलों ने खुलासे का विरोध करते हुए कहा कि है। खुलासा फर्जी है एक किशोर इतना सामान इनवर्टर बैट्री अकेले नहीं चुरा सकता है। पुलिस ने फर्जी खुलासा कर पल्ला झाड़ लिया है।
आरोपी किशोर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि दांत में दर्द होने की वजह से हमारे पास पैसे नहीं थे इसलिए तहसील में चोरी की है उसकी निशानदेही पर तहसील के पीछे चोरी का सामान इनवर्टर बैटरी बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *