माध्यमिक शिक्षा परिषद उ 0 प्र0 बोर्ड परीक्षा के बाबत केंद्र व्यवस्थापकों को किया गया प्रशिक्षित
बोर्ड परीक्षा से पूर्व ट्रेनर द्वारा दी गयी आवश्यक जानकारी
बोर्ड परीक्षा मे किसी प्रकार की लापर वाही क्षम्य नही:डी आई ओ एस
सोनभद्र। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 2024 की यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग अपनी तैयारियों मे जुट गया है।जिसके बावत वाराणसी से प्रशिक्षण प्राप्त करके आये ट्रेनरों द्वारा सभी केंद्र व्यवस्थापको को सोमवार को परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक बातें साझा की गयी। बताते चले कि, यूपी बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी जनपदो से तिन तीन प्रधानाचार्य /केंद्र व्यवस्थापक वाराणसी मे प्रशिक्षित किए गये।जिसमे सोनभद्र से डा बृजेश सिंह, उमाकांत मिश्र, डी पी सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक आर पी यादव की अध्यक्षता में डायट सभाकक्ष मे सभी केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिलाया। ट्रेनर डी पी सिंह एवं उमाकांत मिश्र ने बताया कि, परीक्षा केंद्र मे एक स्ट्रांग रूम स्थापित किया जायेगा। जिसमें गोपनीय प्रपत्रों के रख रखाव हेतु स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार की चाभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, डबल लॉक अलमारी की चाभी केंद्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केंद्र व्यस्थापक के पास रहेगी। परीक्षा के समय तीनों की उपस्थिति के बाद डबल लॉक आलमारी खोली जाएगी। 24 घंटे आन लाइन सीसी कमरे की निगरानी स्ट्रांग रूम की की जाएगी। प्रशनपत्रों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे ससत्र पुलिस बल की तैनाती परीक्षा केंद्र पर रहेगी। अन्य परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषयों पर भी सविस्तार चर्चा की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक आर पी यादव ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को सचेत करते हुए बताया कि, रांग ओपनिंग की शिकायत अक्षम्य अपराध की श्रेणी मे आता है, इसमे किसी प्रकार की लापर वाही क्षम्य नही होगी। साथ ही श्री यादव ने कहा कि, प्रश्न पत्र खोलते केंद्र के अधिकारी अथवा कर्मचारी स्ट्रांग रूम मे मोबाइल का इस्तेमाल नही करेंगे। कक्ष निरीक्षको को परीक्षा कक्ष मे मोबाइल रखना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रो पर 24 घंटे सीसी कैमरा से आन लाइन निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी। किसी भी सूरत में सीसी कैमरा बंद नही होना चाहिए। इस मौके पर केंद्र व्यवस्थापक शैलेन्द्र चतुर्वेदी, गिरीवर तिवारी, सरोज मौर्य, डी पी सिंह, डा आरती सिंह, भावना शुक्ला, प्रबोध सिंह, संतोष मौर्य सहित 76 केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।