वीआईपी लोगों के आगमन पर सोमवार को यातायात व्यवस्था हुई धड़ाम
– जाम के झाम में फंसे वाहन, परेशान रहे लोग
कोंच। कस्बे में जाम लगना आए दिन की समस्या बन गई है जिससे आम राहगीर हलकान है। नगर में व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर सागर चौकी तिराहा से लेकर चंदकुआं चौराहा, स्टेट बैंक तिराहा, आर्यावर्त बैंक से होते हुए छावला तिराहा के बीच प्रायः हर रोज सुबह से लेकर शाम तक लगे रहने वाले जाम की समस्या से नगर व क्षेत्रवासी विचलित हो उठे हैं लेकिन इसके बाद भी प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या से निपटने की कोई ठोस कार्य योजना नहीं है। मेन रोड के इस हिस्से में दो इंटर कॉलेज, दो पब्लिक स्कूल, चार बैंक मुख्य शाखाओं समेत मंदिर-मस्जिद आदि धार्मिक स्थल भी हैं जिससे पूरे दिन उक्त मार्ग व्यस्त रहता है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का भी आना-जाना इसी मार्ग पर पूरे दिन लगा रहता है, इसके बाद भी व्यवस्था है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बड़े व भारी वाहनों समेत गल्लामंडी जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली इसी मार्ग से गुजरते हैं जिससे हर पल जाम लगा रहता है। जाम में एंबुलेंस, अग्निशमन गाड़ी, बच्चों के स्कूली वाहन यहां तक की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी फंसे रहते हैं। उक्त मार्ग पर स्थित बैंक शाखाओं के बाहर बैंक उपभोक्ताओं द्वारा अपनी बाइक्स सड़क पर आड़ी तिरछी खड़ी किए जाने से भी जाम की स्थिति बनती है और बैंक शाखाओं के गेट पर ड्यूटी करने वाले पीआरडी जवान तभी सजग नजर आते हैं जब पुलिस या प्रशासन के वाहन जाम में फंस कर सायरन बजाते हैं, अन्यथा की स्थिति में पीआरडी जवान चैन से बैठकर अपनी ड्यूटी का समय काटते हैं। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सरकारी नाली से आगे निकलकर सड़क तक लोहे/लकड़ी की बैंच, चट्टान आदि डालकर उसके ऊपर दुकान का सामान जमा लेने के चलते भी जाम की समस्या में इजाफा हो रहा है लेकिन ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। मुख्य बाजार में तो पैदल चलना भी दूभर है जिससे लोगों खासकर महिलाओं व बच्चों को असुविधा उठानी पड़ रही है। जाम जैसी प्रमुख समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने शासन प्रशासन से समस्या का हल निकाले जाने की मांग की है। वहीं क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की धर्मपत्नी दिवंगत राममूर्ति वर्मा के बारहवीं भोज कार्यक्रम में सोमवार को सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम जनप्रतिनिधियों से लेकर आलाधिकारी शामिल होने के लिए कोंच आए। पूरे दिन मुख्य मार्ग पर सायरन बजाती हुईं लग्जरी गाड़ियां घंटों के हिसाब से जैम में फंसी रहीं। धीमे-धीमे ही रेंगती हुई ये गाड़ियां आगे बढ़ती नजर आईं।