राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्राथमिक संवर्ग की मासिक बैठक हुई, संपन्न
उपेंद्र यादव
गाज़ीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग जनपद गाजीपुर की मासिक बैठक माधव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रकाश नगर गाजीपुर में संपन्न हुई जिसमे महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मला यादव जी द्वारा निर्गत पत्र पर चर्चा की गयी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री प्राथमिक संवर्ग द्वारा जारी किये गए पत्र को अवैध घोषित करते हुए, 26 दिसंबर 2021 को गठित जनपदीय कार्यकारिणी को वैध घोषित किया गया। जिसके अनुसार 7 दिसंबर 2023 के बाद हुए सभी निर्वाचन अवैध / निरस्त किया गया है। ज्ञातव्य है कि 26 दिसंबर 2023 को जी सी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गाजीपुर का गठन करते हुये डा. दिग्विजय सिंह को जिला संयोजक बनाया गया था। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उक्त गठन के पश्चात उत्पन्न हुए, विवाद को संज्ञान में लेते हुए। लखनऊ स्थित कार्यालय में अनुशासन समिति के समक्ष सुनवाई करते हुए निर्णय लिया गया। उक्त निर्णय के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी किये गये पत्र से स्पष्ट है कि जनपद गाजीपुर में डा. राजेश सिंह सूर्यवंशी ही जिलाध्यक्ष बने रहेंगे। बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश अनुशासन समिति के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव लाया गया। जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पास किया। बैठक मे सभी ब्लॉक पदाधिकारियों को संगठन की रीति नीति को ध्यान में रखते हुए मजबूत करने के बारे में चर्चा की गयी। बैठक मे संरक्षक डॉ. लहजु प्रसाद कुशवाहा मुख्य अतिथि, बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह सूर्यवंशी व संचालन जिला महामंत्री राम अशीष शर्मा ने किया। बैठक में संगठन मंत्री डॉ.प्रदीप कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिपिन बहादुर सिंह, अवधेश सिंह, हिमांशु अग्रवाल, संतोष प्रकाश, रमा त्रिपाठी, राजेश दुबे, शैलेंद्र राय, चंद्रकांत तिवारी, अरुण राय, आयुष सिंह, शिवा नन्द सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।