November 22, 2024
BJP MLA inaugurated the new power line at Ramghat intersection by cutting the ribbon.

BJP MLA inaugurated the new power line at Ramghat intersection by cutting the ribbon.

भाजपा विधायक ने रामघाट तिराहे पर नई विद्युत लाइन का फीता काटकर किया उद्घाटन।
कम वोल्टेज आने की समस्या खत्म कराने पर विधायक का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
रामघाट(बुलंदशहर) विद्युत विभाग द्वारा रामघाट क्षेत्र के गांव के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए नई विद्युत लाइन का मुख्य अतिथि भाजपा विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने फीता काटकर उद्घाटन कर शुभारंभ किया अब विद्युत उपभोक्ताओं की कम वोल्टेज आने की समस्या होगी खत्म ग्रामीणों ने विधायक को फूल माला पहनाकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया आपको बता दें रामघाट क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या को ध्यान में रखते हुए ,भाजपा विधायक ने रामघाट तिराहे पर सालासर, टेक्नो इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड विद्युत विभाग खंड डिबाई द्वारा उपकेंद्र नरौरा फीडर के, रामघाट उप केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस मौके पर विधायक ने कहा है कि रामघाट क्षेत्र के गांव में हम जाते थे तो सबसे पहले ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं की कम वोल्टेज आने बहुत की शिकायत आती थी अब इस उपकेंद्र के अंतर्गत नई विद्युत लाइन बननेे से कम वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी उन्होंने कहा गर्मी के मौसम में बहुत कम वोल्टेज आते थे अब वोल्टेज सही आएंगे विद्युत उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने कहा यह विद्युत लाइन आर डी एस एस योजना के अंतर्गत नई विद्युत लाइन डाली जाएगी जो ग्रामीण क्षेत्रों गांव को अलग से दी जाएगी पुरानी विद्युत लाइन को जंगल क्षेत्र के नलकूपों से जोड़ा जाएगा उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को18 घंटे तथा जंगल के नलकूपों को 10 घंटे विद्युत सप्लाई दी जाएगी।
उन्होंने बताया विद्युत लाइन का शुभारंभ कर दिया गया है लगभग तीन माह के अंतर्गत विद्युत लाइन चालू हो जाएगी। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विकी गौड़ डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार सोनू , कार्य संचालक चरनसिंह जिला पंचायत सदस्य सुरचंद यादव ब्लॉक प्रमुख पति अनार सिंह राजपूत गजराज सिंह आर्य ग्राम प्रधान वीरपाल सिंह यादव विकास अग्रवाल आदि क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *