Mumbai Police ने सीएमओ पर लगाए गए आरोपों को लेकर संजय राउत को नोटिस भेजा

0 minutes, 0 seconds Read

 मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत को शनिवार को नोटिस जारी कर उनसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के संबंध में अपने आरोपों से संबंधित सबूत पेश करने को कहा। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने संजय राउत को नोटिस जारी किया है और उनसे मुख्यमंत्री कार्यालय के संबंध में लगाए गए आरोपों पर सबूत जमा करने को कहा है। जैसे ही संजय राउत सबूत सौंपेंगे, हम इस मामले की जांच शुरू करेंगे।’’

अधिकारी ने बताया कि यह नोटिस राउत के उन आरोपों पर जारी किया गया है जिसमें उन्होंने सीएमओ पर जेलों में बंद अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। संजय राउत ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय जेलों में बंद अपराधियों के साथ संवाद कर रहा है। उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही अपने दावे के समर्थन में सबूत पेश करेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘ सबूत जमा करने के लिए राउत को कोई विशेष दिन और समय नहीं दिया गया है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *