September 20, 2024
Himanshu of Jalalpur achieved 36th rank in PPS 2023

Himanshu of Jalalpur achieved 36th rank in PPS 2023

जलालपुर के हिमांशु ने पीपीएस 2023 में हासिल की 36 वीं रैंक ।
बुगरासी।क्षेत्र के गाँव जलालपुर निवासी हिमांशु ने पीपीएस में 36 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।हिमांशु बचपन से ही जलालपुर गाँव अपने मामा के पास रहकर पढाई की थी।हिमांशु के दोनों मामा भी एसडीएम हैं।जलालपुर निवासी रणवीर सिंह की बहन दुलारी देवी की शादी अमरोहा के गाँव नांरंगपर निवासी सुभाष सिंह के साथ हुई थी।सुभाष की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बच्चों को पढाना मुश्किल था।रणवीर सिंह 1998 बैच के तहसीलदार है।जो वर्तमान में उन्नाव में एसडीएम हैं।छोटे भाई राजकुमार भी वर्तमान में मैनपुरी में एसडीएम हैं।इनके भाई अनूपसिंह ने बताया कि अपने भांजे को बचपन में ही जलालपुर ले आया था।उसने बुगरासी के जनता इंटर कालेज से इंटर की परीक्षा पास की ।इसके बाद एसएसवी डिग्री कालेज से स्नातक की परीक्षा पास की ।अब हिमांशु ने पीपीएस 2023 की परीक्षा में 36 रैंक हासिल कर एसडीएम का पद प्राप्त किया है।हिमांशु ने पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है परिजनों एवं गांव में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *