November 26, 2024
Created human chain to create awareness about road safety, administered oath

Created human chain to create awareness about road safety, administered oath

मानव श्रंखला बनाकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक, दिलाई शपथ
घर पर बच्चे कर रहे इंतजार, सावधानीपूर्वक चलाएं वाहन
पहल टुडे
बदायूँ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मंगलवार को भामाशाह चौराहे से मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद संघमित्रा मौर्य, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया। सांसद ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई, मानव श्रृंखला भामाशाह चौक से दातागंज मोड तक रही। जिसमें सड़क के दोनों ओर मानव श्रृंखला बनाकर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह से प्रतिभाग किया गया।
सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि आमजन यातायात नियमों के बारे में जाने व उसका पालन करें। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन धारक हेलमेट, चार पहिया वाहन धारक सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। ओवर स्पीड से गाड़ी ना चलाएं मद्यपान करके गाड़ी ना चलाएं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए मानव श्रंखला व शपथ कार्यक्रम आज कराया गया है।
सांसद में सभी अधिकारियों व विद्यालय के छात्र-छात्राओं व कार्मिकों को सड़क-सुरक्षा की शपथ दिलाई। शपथ इस प्रकार है कि हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बी0आई0एस0 मानक वाले हेलमेट अवश्यक पहनेंगे व पहनाएंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाएंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंग। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं। अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊंगा। जय हिंद, जय भारत। सुरक्षित सफर सुरक्षित प्रदेश हवा के झोंके से बुझी मोमबत्ती तो दोबारा जल जाएगी, पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में गई जान वापस नहीं आएगी।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह संचालित है, जोकि आगामी 14 फरवरी तक संचालित रहेगा, जिसके अंतर्गत मंगलवार को मानव श्रृंखला कार्यक्रम व सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम कराया गया है। उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला भामाशाह चौक से प्रारंभ होकर दातागंज तिराहे तक रही। जिसमें करीब 4000 से अधिक विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह से प्रतिभाग किया गया। मानव श्रृंखला के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह में अनेको कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिला अधिकारी प्रशासन वीके सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनीष सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन अम्बरीश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *