November 23, 2024
Development block level employment fair organized in ITI KonchDevelopment block level employment fair organized in ITI Konch

Development block level employment fair organized in ITI KonchDevelopment block level employment fair organized in ITI Konch

आईटीआई कोंच में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का किया गया आयोजन- रोजगार मेले में 265 पंजीकरण के सापेक्ष 139 हुए चयनित
कोंच। आईटीआई कोंच में मंगलवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 139 लोगों को सिलेक्ट किया गया। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरजंन ने युवाओं और मेले में जुटे लोगों से कहा कि अपना पंजीकरण कराएं और रोजगार से जुड़ें। क्षेत्र के युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है। वेतन या कमाई की चिंता छोड़कर पहले रोजगार से जुड़ें, आमदनी भी बढ़ जाएगी। बेरोजगारी मिटाने के लिए जगह जगह कैंप लगा कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। सरकार लगातार नई नई योजनाएं युवाओं के लिए ला रही है, युवा उनका लाभ जरूर लें। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोंच में आयोजित विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मेले में 265 लोगों ने अपने पंजीकरण कराए जिसके सापेक्ष 139 का सिलेक्शन हुआ। संचालन कन्हैयालाल वैश्य ने किया। मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम से प्रकाश चंद्र गुप्ता, कारस कृपा प्राइवेट लिमिटेड उरई से लोकनाथ मौर्या, विनोद सिंह, वोल्वो आयशर देवास एचआर मिथलेश कुमार, एसके हेल्थ केयर दिल्ली व प्रगति होम केयर दिल्ली से विकास चतुर्वेदी, योगेश पांडे, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कानपुर से श्यामकरन प्रजापति, आईसेक्ट रोजगार मंत्रा, वर्धमान, पीदास, डिक्सन, विक्ट्री से शैलेंद्र परिहार, अंजनी भारतीय, गणेश कुमार आदि कंपनियों से आए लोगों ने अपने अपने क्षेत्रों की जानकारी दी। इस दौरान आईटीआई प्रधानाचार्य रमेश कुमार रावत, एमआईएस मैनेजर कपिल देव, एडीओ पंचायत नरेश दुबे, सुनील शर्मा, फोरमैन हरगोविंद, अनुदेशक जीउत कुमार गुप्ता, विपिन सचान, प्रहलाद सिंह, भगवानदास, राजेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *