October 30, 2024
Sadar MLA lit the lamp in the Ramayana recitation and bhajan kirtan program going on at Shri Ram Janaki Temple.

Sadar MLA lit the lamp in the Ramayana recitation and bhajan kirtan program going on at Shri Ram Janaki Temple.

श्री राम जानकी मंदिर पर चल रहे रामायण पाठ व भजन कीर्तन कार्यक्रम में सदर विधायक ने किया दीप प्रज्वलन
अयोध्या धाम में 22 जनवरी 2024 को होने वाली श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बावत श्री राम जानकी मंदिर पर किया जा रहा रामायण पाठ व भजन कीर्तन
सोनभद्र। शासन के आदेशानुसार अयोध्याधाम में दिनांक 22 जनवरी 2024 को होने वाली ‘‘श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा’’ के शुभ अवसर पर दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाले रामायण-पाठ, भजन कीर्तन कार्यक्रम के क्रम में शनिवार 20.01.2024 को श्री भूपेश चौबे जी, मा0 विधायक सदर राबर्ट्सगंज सोनभद्र द्वारा रामजानकी मंदिर पर दीप प्रज्जवलन किया गया एवं मंदिर मेें हो रहे रामायण-पाठ, भजन कीर्तन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक जी के साथ श्रीमती रूबी प्रसाद, मा0 अध्यक्षा, नगर पालिका परिषद सोनभद्र भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद सोनभद्र के मा0 सदस्यगण/कर्मचारीगण के अतिरिक्त लगभग 250 की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *