औरंगाबाद में राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा कारसेवक सम्मान समारोह का आयोजन।
बुलंदशहर/औरंगाबाद में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा 1990 और 1992 की कारसेवा में सम्मिलित रहे कारसेवकों को खोजकर सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है। औरंगाबाद में भी 1 दर्जन कारसेवकों का अभिनंदन किया गया।
गुरुवार को औरंगाबाद में 4 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने सैकड़ों वर्षों के संघर्ष की सफलता में निर्णायक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले असंख्य कारसेवकों का अविस्मरणीय योगदान रहा है। इसलिए संस्था द्वारा प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कारसेवकों का अभिनंदन किया जा रहा है।संगठन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक रवि सैनी ने फूलमाला एवं भगवा अंग वस्त्र के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का प्रतीक चित्र भेंट कर सभी कारसेवकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रमों में स्व. अंगूरी देवी तथा स्व. प्रताप चौधरी के परिजनों सहित श्यामलाल लोधी, दीवान चन्द सैनी, दुलीचंद सैनी, बालक राम शर्मा, कैलाश सैनी, गजेन्द्र सिंह, दीपक अग्रवाल, नरेन्द्र कुमार, राजेश गोयल, वरुण चौधरी आदि को सम्मानित किया गया। हेमन्त सिंह, रवि सैनी, जवाहर सैनी, विकास सिंह, न्यू गुप्ता, उमाशंकर, आदि उपस्थित रहे।