October 18, 2024
Organization of talent search yoga asana competition on the occasion of Lohri festival

Organization of talent search yoga asana competition on the occasion of Lohri festival

लोहड़ी पर्व के उपलक्ष में प्रतिभा खोजो योगासन प्रतियोगिता का आयोजन

पलवल। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पलवल के तत्वाधान में लोहड़ी पर्व के उपलक्ष में प्रतिभा खोजो योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतली गेट पलवल के  प्रांगण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत योगाचार्य गुरमेश सिंह  के सानिध्य में यज्ञ व ध्वजारोहण से किया गया। कार्यक्रम आर्य समाज शहर पलवल  के अध्यक्ष मोतीलाल की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगाचार्य गुरमेश सिंह ने कहा कि वास्तव में योग कोई धर्म नहीं है यह जीवन जीने का एक तरीका है। जिसका लक्ष्य स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग की ओर है। मनुष्य एक शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक प्राणी है। जैसा कि भारत में आयुर्वेद में कहा गया है योग इन तीनों के बीच संतुलित विकसित करने में मदद करता है। योग के नियमित अभ्यास के माध्यम से अभ्यास कर्ताओं को ऊर्जा के स्तर में वृद्धि बेहतर मुद्रा और शारीरिक बीमारियों का खतरा कम होता है। इसके अलावा योग सभी उम्र और फिटनेस सत्र के व्यक्तियों के लिए सुलभ है।  इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विशेष रूप से आयोजित  किए गए। विजेता खिलाड़ियों को सम्मान सर्वश्रेष्ठ योगी का खिताब उज्जवल बाल योगी को रहा तथा उपविजेता जगत आर्य रहा । लड़कियों के वर्ग में कुमारी ममता श्रेष्ठ योगी तथा खुशी उपविजेता रही। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को स्कूल अध्यक्ष डॉक्टर महेशचंद्र गर्ग, टेकचंद तेवतिया पूर्व निदेशक रक्षा मंत्रालय दिल्ली ,रतनलाल कटारिया, डॉक्टर धर्मपाल आर्य, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सतवीर पटेल, रवि दत्त शर्मा, सतीश कौशिश, राजेंद्र सिंह राणा, महेंद्र गर्ग शास्त्री, मोतीलाल आर्य, मदन लाल आर्य, स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर विजेंद्र गॉड व सुभाष चंद्र ने सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ियों में उज्जवल बाल योगी , जगत योगी, सचिन, विशाल, देवेंद्र, साहिल, आशीष, कार्तिक, मनोज,  खुशी ,लक्ष्मी, ममता, कशिश, भावना, दयावती, नीलम, डिंपल  ने अपने विभिन्न आयु वर्गों में पारितोषिक जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *