अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 जनवरी,को तीसरा मैच खेला गया
वाराणसी 12 जनवरी मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत श्रीवास्तव के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 12 जनवरी,को तीसरा मैच रेलवे सुरक्षा बल और विद्युत ऑपरेशन के बीच मैच खेला गया। आरपीएफ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाएं। आरपीएफ की तरफ से गिरजेश ने 22 बॉल पर छह चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 48 रन बनाएं, जावेद ने 13 बॉल पर चार चौकों की मदद से 23 रन, राम बहादुर ने 11 बॉल पर तीन चौके की मदद से 25 रन, तथा शेषनाथ ने 10 बॉल पर एक छक्के की मदद से 17 रन बनाएं। विद्युत ऑपरेशन की तरफ से राजेश ने चार ओवर में 20 रन लेकर तीन विकेट तथा विनीत और अमित ने दो-दो विकेट लिए। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई विद्युत ऑपरेशन की पूरी टीम 152 रन पर आउट हो गए इस प्रकार आरपीएफ ने 33 रन से मैच को जीत लिया। विद्युत ऑपरेशन की तरफ से विनीत ने 45 बाल पर छह चौकों और चार छक्के की मदद से शानदार 65 रन बनाएं तथा अखिल ने 36 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 49 रनों का योगदान दिया। आरपीएफ की तरफ से शेषनाथ ने चार ओवर में सात रन देखकर तीन विकेट दिए राम बहादुर ने दो और रामप्रवेश ने एक विकेट लिया। विद्युत ऑपरेशन के विनीत को 65 रन की शानदार रनिंग खेलने और दो विकेट लेने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के विजी ट्रॉफी खिलाड़ी नौशाद अली के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।इस प्रतियोगिता में कल का मैच कार्मिक और यांत्रिक विभाग के बीच खेला जाएगा