Achievements of Modi government counted in Vikas Bharat Sankalp Yatra
Achievements of Modi government counted in Vikas Bharat Sankalp Yatra

विकसित भारत संकल्प यात्रा में गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां

0 minutes, 0 seconds Read
विकसित भारत संकल्प यात्रा में गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
मोदी सरकार ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया: सी पी सिंह विधायक
रामघाट/बुलंदशहर/रामघाट थाना क्षेत्र के गाँव महाराजपुर उर्फ़ रतुआ नगला में पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा में क्षेत्रीय विधायक सी पी सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियाँ गिमाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। गुरूवार को रतुआ नगला पंचायत घर में ग्रामीणों ने प्रधान रवेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक सी पी सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, विधवा पेंशन आदि के लाभार्थियों को आवास, गैस, चेक आदि वितरित किये। विधायक सी पी सिंह ने दो ग्रामीण बहनों की गोद भराई में भी भाग लिया। विधायक ने ग्रामीणों की आवारा पशुओं की समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वसान भी दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ब्लॉक प्रमुख अनार सिंह ने मोदी सरकार की समस्त योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और ग्रामीणों को इन योजनों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। यात्रा में सभी विभागों के अधिकारीगण मौक़े पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में परमानंद निषाद, अनिल चिचियाना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव,रविंद्र यादव प्रधान, विनोद कुमार शर्मा, राकेश नायक, नेमपाल, माधो सिंह, मिथलेश यादव, कुसुम यादव, नेत्रपाल यादव, अनामिका उपाध्याय, मौहम्मद मक़सूद राजकुमार, संजीव यादव, मनवीर सिंह, रिंकू बाबू, राधिका जी, दलवीर सिंह, कप्तान सिंह तथा किशन पाल सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags:

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *