October 30, 2024
Purvanchal School Care Association Kushinagar met

Purvanchal School Care Association Kushinagar met

पुर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन कुशीनगर की हुई बैठ
 संघठन के पुर्नगठन के लिए आहूत किया गया।
 से लगाए।कुशीनगर। पडरौना स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में पुर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन कुशीनगर की बैठक संघठन के पुर्नगठन के लिए आहूत किया गया।बैठक में प्रमुख रूप से जिले के पदाधिकारी व ब्लाक अध्य गण उपस्थित रहें। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा व संचालन पडरौना ब्लॉक संरक्षक वकील अंसारी ने किया। बैठक में वित्तविहीन स्कूलों के संचालन में आ रही समस्याओं के साथ ही साथ नवीन मान्यता के मानक व न नवनीकरण को लेकर आ रही सभी समस्याओं पर सभी ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि आप सभी स्कूल संचालकों कि पहचान बेहतर शिक्षा देने से है। जिसे आप बनाए रखें। और इसके वावजूद यदि शिक्षा अधिकारी आप को प्रताड़ित करने का प्रयास करते हैं तो संगठन आप के साथ है। अंत में जिले स्तर के रिक्त पदों पर बतौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीडी यादव रामकोला, उपाध्यक्ष नियाजुद्दीन अंसारी पडरौना महासचिव मनोज शर्मा नेबुआ नौरंगिया, महासचिव गोविंद कुशवाहा रामकोला,संगठन सचिव जितेन्द्र कुमार दुदही संगठन सचिव एच.एन.द्विवेदी सोनवल, सलाहकार संजय सिंह कठकुइया व ब्लाक अध्यक्ष कसया हरिकेश आर्या ब्लॉक अध्यक्ष पडरौना जनाव नासिर अंसारी सिधुआँ व रमाकांत यादव को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया अंत में संघ के संरक्षक श्री बुन्दल पाण्डेय ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को माला पहनाकर उनके जिम्मेदारी से अवगत कराया। बैठक में अमित शर्मा, घनश्याम वर्मा, कामेश श्रीवास्तव, नियाज अंसारी मनोज गुप्ता मकरध्वज कुशवाहा जय सिंह यादव वरुण पटेल पीयूष मिश्रा रविलाल कुशवाहा इंजी मनीष गुप्ता आदि प्रबन्धक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *