October 30, 2024
Review meeting of Nutrition Committee was held under the chairmanship of Chief Development Officer.

Review meeting of Nutrition Committee was held under the chairmanship of Chief Development Officer.

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति की समीक्षा हुई बैठक 
 शनिवार तक पोषण ट्रैकर एप पर सभी सीडीपीओ वितरण की सूचना फीड कराए।
 कार्य नहीं करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्री विरूद्ध आरोप पत्र निर्गत करें।
कुशीनगर। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में पोषण समिति  दिसंबर माह की समीक्षा बैठक की गई।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा होमविजिट, आधार वेरीफिकेशन, पोषाहार वितरण में खराब प्रगति रहने वाले सीडीपीओ को निर्देशित किया कि सम्बन्धित आंगनबाड़ी को सेक्टरवार 10-10 कार्यकत्रियों को अपने समक्ष बुलाकर पोर्टल पर फीडिंग करावें व समीक्षा करें। शनिवार तक समस्त केंद्र पर कराए गए पोषाहार वितरण का डाटा फीड कराए तथा सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी व सीडीपीओ कार्य नहीं करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्री विरूद्ध आरोप पत्र निर्गत करें या सेवा समाप्ति की कार्यवाही करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण माह में वितरण गतिविधि तथा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत दवा वितरण  की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया गया कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों और चिकित्सकों के माध्यम दवा उपलब्ध कराते वितरण करना सुनिश्चित करें। दवा वितरण की मॉनिटरिंग बी.एस.ए. स्वयं करेंगे। उन्होंने गोदभराई एवं वीएचएस एनओ सत्रो की समीक्षा करते हुए सीडीपीओ को  निर्देशित किया कि सभी आंगनबाडी वजन मशीन, स्टीडियो मीटर आदि सभी यन्त्र लेकर केंद्रों पर उपस्थित रहें एवं वजन करे व पोर्टल पर फीड करें और प्रत्येक सीडीपीओ आपने क्षेत्र के अंतर्गत माह में 10-10 केंद्रों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पोषाहार वितरण और वीएच एसएन डी सत्र का निरीक्षण करेंगे और निरीक्षण आख्या भी मेरे समक्ष प्रस्तुत करेंगे व दस्तक अभियान में सक्रिय भूमिका भी निभाए। लर्निंग लैब के तहत ग्राम पंचायत में उचित स्थान और भवन का चयन करे तथा बीडीओ और सीडीपीओ संयुक्त रूप से चयन की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी एस के राय, बीएसए राम जियावन मौर्य, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, डीसी मनरेगा , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, खंड विकास अधिकारी गण, सीडीपीओ गण एवं जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *