November 21, 2024
IMG-20240110-WA0301
लगभग 18.75 करोड़ की लागत से बनने वाला उच्च स्तरीय पानी टंकी निर्माण का  जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने किया भूमि पूजन
श्रीदत्तगंज (बलरामपुर)/नगर पालिका क्षेत्र में पानी की सप्लाई  को और बेहतर करने के लिए नगर पालिका सीमा क्षेत्र में अमृत जल योजना 2.0 के तहत उच्च स्तरीय पानी की टंकी का निर्माण मोहल्ला पटेल नगर में होना सुनिश्चित हुआ है। लगभग 18.75 करोड़ की लागत से बनने वाला उच्च स्तरीय पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन जिलाधिकारी अरविंद सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता व चेयरमैन प्रतिनिधि अनूपचंद गुप्ता ने किया।इस मौके पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने स्वच्छ व शुद्ध पेयजल का सेहत के प्रति लाभ की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उच्च स्तरीय पानी टंकी के निर्माण होने से क्षेत्र में पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। स्वच्छ व शुद्ध पेयजल की सप्लाई दुरुस्त बनी रहेगी और शहर वासियों को भरपूर पानी मिलेगा। चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता ने कहा कि नगर से जुड़ी हुई आबादी को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति मिलेगी तथा उनकी पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी। नगर की पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जल निगम नगरी से एक प्रस्ताव शासन को भेजा था इस योजना के तहत नगर के लोगों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के कार्य का शुभारंभ हो चुका है। अमृत योजना 2.0 के तहत दो टैंक जिसमें एक 18 लाख लीटर तथा दूसरा 11 लाख लीटर की क्षमता वाला टैंक, 6 नया तथा एक रिबोर सहित सात ट्यूबेल बनना है। इसका बोर एक हजार फीट तक होगा। इतनी गहराई तक बोर होने के बाद पानी एकदम स्वच्छ व शुद्ध प्राप्त होगा। लगभग 18 माह में इसका निर्माण कर नगर पालिका को हैंडोवर हो जायेगा। इसके बाद नगर की पेयजल व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी। अधिशासी अभियंता मोहम्मद जियाउल हक, एई पीयूष कुमार वर्मा, जेई अंगद प्रसाद वर्मा, सभासद मोहम्मद शरीफ, राजेंद्र सैनी, शुभम चौरसिया, अल्ताफ अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद शकील, अबू तोरब शाह, मनीष कौशल, विकास गुप्ता, दुर्गेश कुमार, हैदर कुरैशी, नीरज गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *