October 26, 2024
Housing scheme certificate given to beneficiaries under Vikas Bharat Sankalp Yojana

Housing scheme certificate given to beneficiaries under Vikas Bharat Sankalp Yojana

विकसित भारत संकल्प योजना में लाभार्थियों को दिया गया आवास योजना का प्रमाण पत्र
अजीत विक्रम
 मनिहारी (गाजीपुर) क्षेत्र के दिलावपट्टी गांव में सोमवार को विकसित भारत संकल्प योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देखकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। बिरहा के माध्यम से बिरहा कलाकार नन्दलाल यादव ने सरकार के योजना के बारे में बिरहा के माध्यम से बताया ।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर लोगों को दवा का वितरण किया। तथा कृषि विभाग की टीम ने अपना स्टाल लगाकर लोगों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार योजना, सतत कृषि जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, तथा किसान क्रेडिट कार्ड एवं पीएम प्रणाम योजना के तहत लोगों को विस्तार से बताया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए आप लोगों ने अनेक सरकारें  देखी होगी लेकिन पहली बार सरकार चलाकर आपके ग्राम में आई है ऐसा पहली बार हुआ है। यह बदलाव हुआ कैसे यह जानने की जरूरत है। किसी ने वर्ग विशेष ,परिवार विशेष तथा दल विशेष की चिंता कर कुछ लोगों को ही लाभ पहुंचाया । लेकिन वर्तमान सरकार ने अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन में योजना का लाभ पहुंचाने का काम किया है। यह संभव  पीएम मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है। 2014 के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में बदलाव आया जो राजनीतिक नहीं है बल्कि यह योगदान कार्य संस्कृति में बदलाव के चलते आया है। उन्होंने कहा कि जब मुखिया जागेगा तो देश चलेगा । इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने ताली बजाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां उपस्थित प्रत्येक परिवार वर्तमान में चल रही भारत सरकार की योजना से लाभान्वित हुआ है। चाहे वह प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना , किसान सम्मन निधि , उज्जवला योजना हो या विधवा पेंशन विकलांग पेंशन सहित अनेक योजना हो। कोई ऐसा वपरिवार  नहीं है जिसे कोई न कोई योजना का लाभ न मिला हो। उन्होंने 2047 में देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चार जातियों के विकास की बात चल रही है जिसमें महिलाएं, किसान ,गरीब, तथा युवा है। योजना  विकसित भारत संकल्प योजना के संचालन से सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ मिलना चाहिए। इस मौके पर दुर्गेश सिंह सतेन्द्र सिंह, अवधेश राजभर,दिपक सिंह, प्रदीप सिंह, मन्नू राजभर,संकठा मिश्रा ,सुशील सिंह ,मोनू सिंह प्रमोद सिंह, कार्तिक कुमार प्रधान, राम रतन चौहान मीडिया सेल अमरजीत प्रधान, दुर्गविजय राजभर,मंदन कुमार,रामरतन चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजू द्विवेदी एवं आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित थी। नोडल अधिकारी विनोद कुमार समाज कल्याण कार्यक्रम की अध्यक्षता लहजू कुशवाहा  तथा संचालन आकाश राजभर पूर्व प्रधान  ने किया । अंत में खंड विकास अधिकारी मनिहारी अनुराग राय ने सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को ब्लॉक पर पहुंचकर योजनाओं से जुड़ने की अपील की एलईडी के माध्यम से विकसित भारत संकल्प योजना का वीडियो भी दिखाया गया। अंत में कार्यक्रम संयोजक ग्राम प्रधान गुड्डू राजभर ने आये हुये सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *