October 30, 2024
IMG-20240106-WA1377
कौशल विकास मिशन द्वारा रोजगार मेला आयोजित
डिबाई।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीन कौशल्य योजना अंतर्गत आयोजित विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन,विकास खंड दानपुर में किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आनंद लोधी रहे lकार्यक्रम का शुभारंभ आनंद लोधी,नेहा आनंद वीडीओ अजय पाल सिंह,तथा आई टी आई के प्रधानाचार्य शुभम चौधरी ने मां सरस्वती जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व पुष्पमाला अर्पित कर किया lरोजगार मेले में टीडीएस प्लेसमेंट्स,सब्रोस,पंख परिधि प्राइवेट लिमिटेड हेसेनबर्ग, बीपी इन्फोटेक , रिको इंडस्ट्रीज, प्रिकोल प्राइवेट लिमिटेड कुल 7 कंपनियों ने प्रतिभाग कियाl रोजगार मेले के दौरान 290 अभ्यर्थियों ने प्रतिभा कर साक्षात्कार दिया जिसमें 146 अभ्यर्थियों का प्रतिभागी कंपनियां द्वारा चयन किया गया l इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आनंद लोधी ने चयनित अभ्यर्थियों को उसी समय नियुक्ति पत्र प्रदान किया तथा सभी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर कार्य क्रम के आयोजक मुकेश लोधी,शरद कुमार लोधी, एन पी सिंह बघेल,ललित, साहब सिंह,यतेन्द्र प्रधान,पंकज संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *