October 30, 2024
DSCN1675

गरीब, असहाय तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शीत लहरी व ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण हरदोई सदर तहसील की ओर से गांधी भवन सभागार में आयोजित कम्बल वितरण समारोह का उद्घाटन मा0 मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि भारत एवं प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनायें चली रही है और इसी कड़ी में समाज के गरीब, असहाय तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इस शीत लहरी व ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण किया जा रहा है। कम्बल वितरण समारोह में मा0 मंत्री जी ने भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह पन्ने, उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला, तहसीलदार आदि की उपस्थित में एक हजार से अधिक लोगों को कम्बल वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *