तालाब की खुदाई कर रहे मनरेगा मजदूरों को दबंगो ने रोका दी गाली गलौज ग्राम प्रधान को भी बोला अपशब्द कार्यवाही की मांग को लेकर मजदूर सहित प्रधान पहुंचे थाने
एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के आषाढ़ गांव में शनिवार की सुबह तालाब की खुदाई कर रहे मनरेगा मजदूरों को गांव के ही कुछ दबंगो ने काम रुकवाते हुए गाली गलौज देते हुए काम न करने का धमकी देने लगे और बोलने लगे अगर काम करोगे तो जान से मार देंगे।मजदूरों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान संजय कुमार को दिया।मजदूरों की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान संजय कुमार ने जब काम रोकवाने का कारण पूछा तो प्रधान को भी दबंगो ने अशब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देने लगे।प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों मनरेगा मजदूर महिला व पुरुषों ने मिर्जामुराद थाने पहुंच गांव के ही दीनदयाल समेत उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाए की दबंगो द्वारा सरकारी कार्य को रोका जा रहा है व जान से मारने की धमकी दी जा रही है ऐसे दबंगो के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।मिर्जामुराद एसओ आनंद चौरसिया ने बताया कि ग्राम प्रधान ने तहरीर दिया है युवक की तलाश की जा रही है जल्द ही युवक को पकड़ लिया जाएगा।उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कि जायेगी।इस दौरान ग्राम प्रधान संजय कुमार के साथ थाने पहुंचे मनरेगा मजदूरों में ममता देवी,दिलीप,प्रमिला,निर्मला देवी,हीरामनी,संतोष कुमार,कृपाशंकर,अनिल कुमार पटेल,जड़ावती,रानी,बब्बन,मगरू समेत अन्य मजदूर मौजूद रहे।