October 26, 2024
09

पतंजलि गुरुकुलम के शिलान्यास आज, रक्षा मंत्री पहुंचेंगे
हरिद्वार(आरएनएस)।  शनिवार को पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास होगा। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश का सीएम डॉ. मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल समेत तमाम केंद्रीय मंत्री पहुंच रहे है। पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर दी है। छह जनवरी को पतंजलि योगपीठ का 29 वां स्थापना दिवस है। साथ ही पतंजलि योगपीठ महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती और गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानन्द की जयंती के अवसर पर पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास होना है। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री, कई राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर कई वीवीआईपी के पहुंचने की संभावना है। वीवीआईपी आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। उसका पूरा प्लान बनाने के निर्देश दिए गए। सुबह 11 बजे कार्यक्रम शुरू होने का अनुमान है, जो दोपहर तक चलेगा। कार्यक्रम योगगुरु रामदेव और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में शुरू होगा।हरिद्वार(आरएनएस)।  भाजपा का दीवार लेखन का कार्यक्रम शुरू हो गया। कनखल में भाजपा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और स्थानीय विधायक मदन कौशिक एक साथ नजर आए। दोनों ने दीवार लेखन का काम किया। इस मौके पर सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा इस अभियान पूरे प्रदेश में पूरे जोर शोर से मना रही है। आज देश का हर नागरिक भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर गर्व की अनुभूति करता है। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी हर स्तर पर मजबूती के साथ खड़ी है आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है।हरिद्वार(आरएनएस)।  मेला अस्पताल में पैथोलॉजिस्ट पद पर तैनात डॉ. तेजस्विता बिष्ट को कायाकल्प कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर डिस्ट्रिक्ट चैंपियन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। बीते गुरुवार को देहरादून में आयोजित कायाकल्प सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मेला अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक को सम्मानित किया। शुक्रवार को अस्पताल पहुंचने पर सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने डॉ. तेजस्विता बिष्ट को बधाई दी।पूरण पांडे शहर अध्यक्ष, विमल सैक्सेना बने शहर महामंत्री
हरिद्वार(आरएनएस)।  प्रदेश व्यापार मंडल उत्तराखंड का कार्यक्रम उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में संपन्न हुआ। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा और जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने कहा कि कार्य समिति से विचार विमर्श करते हुए बहुमत के आधार पर हरिद्वार शहर अध्यक्ष पूरण पांडे, शहर महामंत्री विमल सैक्सेना को मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष राजेंदर चौटाला ने कहा कि जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार कर नए पदाधिकारियों को व्यापार मंडल से जोड़ा जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा कि व्यापारी आयोग की मांग को लेकर संगठन सभी जिलों में बैठक करेगा। व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था को सींचता है लेकिन व्यापारी की पीड़ा सुनने वाला कोई प्रतिनिधि नहीं है सरकार को व्यापारी आयोग का गठन जल्द करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेंदर चौटाला ने की एवं संचालन जिला अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री मयंक मूर्ति भट्ट, युवा जिलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर बधाई दी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश सुखीजा, जिला महामंत्री अजय अरोड़ा, महेश शर्मा, हेमलता जोशी, गोकुल सिंह रावत, यशोदा यादव, देव महेश्वरी, सनी मल्होत्रा, सुभाष खट्टर, रिकी अरोड़ा, संजय पाल, मनोज पाल आदि उपस्थित रहे।हरिद्वार(आरएनएस)।  हरिद्वार का मेला अस्पताल कायाकल्प पुरस्कार में उप जिला अस्पतालों की श्रेणी में राज्य भर में टॉप आया है। मेला अस्पताल को पहले स्थान मिलने पर गुरुवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अस्पताल की टीम को सम्मानित भी किया। साथ ही चैक और पुरस्कार की राशि मेला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम को सौंपी। शुक्रवार को कायाकल्प पुरस्कार लेकर मेला अस्पताल पहुंची टीम का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने एक दूसरे को बधाई दी।
डिवाइन लाइट में सात दिवसीय शिविर का समापन
हरिद्वार(आरएनएस)।  राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम जमालपुर कलां में डिवाइन लाइट स्कूल, जगजीतपुर की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। कार्यक्रम अधिकारी इंद्रादेई बिष्ट और सहयोगी कविता नेगी ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम जमालपुर एवं आस-पास की कालोनियों में स्वच्छता, नशा मुक्ति, डिजिटल साक्षरता आदि के लिए रैलियों, नुक्कड़ नाटक एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई करके जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया गया। हरेंद्र चौधरी ने विद्यार्थियों के इस कार्य की सराहना की। मुख्य वक्ता केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सह-आचार्य रत्न लाल कौशिक ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण एवं चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी, अजय शर्मा, अशोक चौधरी आदि उपस्थित रहे।द्वार(आरएनएस)।  सर्वदेशिक आर्यवीर दल उत्तराखंड की ओर से द आर्यन एकेडमी सराय रोड ज्वालापुर में आयोजित दस दिवसीय चरित्र निर्माण, यज्ञ प्रशिक्षण और मार्गदर्शन शिविर में शुक्रवार को प्रतिभागी 109 छात्रों को योगासन का अभ्यास और यज्ञ का प्रशिक्षण दिया गया है।  बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि योगाभ्यास जीवन का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए। जीवन में प्रतिदिन योगाभ्यास से शरीर में ऊर्जा का संचार बना रहता है और बौद्धिक बल प्राप्त होता है। कृष्णा आर्य ने बताया कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का प्राण तथा वैदिक धर्म का सार है। यज्ञ ही संसार में श्रेष्ठतम कर्म है और संसार का श्रेष्ठतम कर्म यज्ञ ही है। उन्होंने कहा कि यज्ञ को केवल भौतिक कर्मकांड न समझा जाएं अपितु इसको आध्यात्मिक रूप से समझकर इसका आध्यात्मिक अनुष्ठान आवश्यक है।  डॉ. संदीप वेदालंकार ने कहा कि शारीरिक स्वस्थ्य के लिए प्रतिदिन आसन एवं प्राणायाम योग करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. संजील आर्य, विक्रम आर्य, रजत आर्य, अमन आर्य, हिमांशु आर्य, आनूप आर्य, शिवम उपाध्याय आदि मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने पवित पूजित अक्षत बांटेरुड़की। अयोध्या से आए पवित्र पूजित अक्षत का संघ कार्यकर्ताओं द्वारा बजरंग बस्ती, पनियाला रोड के मोहल्लों में वितरण किया गया। बजरंग बस्ती की अक्षत वितरण अभियान टोली ने शुक्रवार को गंगोत्रीकुंज, सरस्वतीकुंज, विनीतनगर आदि कालोनियों में घर-घर जाकर पवित्र अक्षत बांटे। साथ ही, श्रीराम मंदिर का चित्र प्रत्येक परिवार में भेंट किया गया।रुड़की।  प्रोपर्टी डीलर जोगेंद्र की हत्या का खुलासा नहीं होने पर गुर्जर समाज से जुड़े लोगों ने पुलिस के प्रति रोष जताया। समाज के लोगों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इन लोगों ने गंगनहर पुलिस को पत्र सौंपकर हत्याकांड का जल्द खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गुर्जर मिलन समिति के पदाधिकारियों ने गंगनहर कोतवाली के उप निरीक्षक को पत्र सौंपा। कहा कि पनियाला रोड के चौधरी जोगेंद्र की 27 दिसंबर 2023 को निर्मम हत्या कर दी गई थी। बदमाश पुलिस को चुनौती देकर एक ही बाइक से फरार हो गए। इसके बावजूद पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी।युवाओं ने वितरित किए पूजित अक्षतरुड़की(आरएनएस)।   राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं। हर वर्ग के लोग पूजित अक्षत बांटने में लगे हैं। मोलना गांव में छोटे बच्चों तथा युवाओं ने घर-घर जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत बांटे। बच्चों ने पूजित अक्षय वितरण कर बताया ये पुण्य कार्य है। इसमें हम सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। पूजित अक्षत बांटने वालों में सत्यम, विपुल, हर्ष, आशु, काकन, अक्षित, सार्थक, वासु, उदय, वीरा, अनंत, संदीप, नमन, शिवाजी, रचित, शिवाजी आदि उपस्थित रहे।भाकियू पथिक ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापनरुड़की। भारतीय किसान यूनियन पथिक ने प्रशासिनक भवन में बैठक के बाद तहसील परिसर पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड प्रभारी मदनपाल सिहं ने की। इसका संचालन पिरथी सिंह ने किया। बैठक की शुरुआत करते हुए तहसील अध्यक्ष चौ. अनिस कुमार ने कहा कि दो माह से गन्ना मील चल रहे हैं। अभी तक गन्ने का भाव घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने लागत को देखते हुऐ गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की।सट्टे की खाईबाड़ी के आरोप में एक पकड़ारुड़की(आरएनएस)।   पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। लंढौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से सट्टा पर्चियां और 1630 रुपये की नकदी बरामद हुई।रुड़की। भाजपा ने रुड़की में दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ विधायक प्रदीप बत्रा और भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापित ने किया। उन्होंने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार का नारा दिया गया है। इसी को दीवारों पर लिखते हुए जनता को जागरूक किया जा रहा है और भाजपा से जुड़ने का आह्वान भी किया जा रहा है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी रुड़की पश्चिम मंडल द्वारा दीवार लेखन का कार्य प्रारंभ किया गया। इसकी शुरुआत गणेशपुर में दीवार पर एक बार फिर से भाजपा सरकार और कमल का फूल बनाकर की गई। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा परिवार के सदस्यों के साथ जनसंपर्क किया। लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह अभियान पांच से 14 जनवरी तक चलाया जाएगा।रुड़की शहर में भी चार घंटे से ज्यादा देर बिजली कटौती
रुड़की। शहर तथा आसपास के कई इलाकों के लोगों ने बिजली कटौती की मार झेली। पूरे दिन में चार घंटे से ज्यादा देर तक बिजली गुल रही। इसके चलते लोगों को तमाम दिक्कतें हुई। बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशान लोगों ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। सैनिक कॉलोनी क्षेत्र, गणेशपुर, पनियाला रोड, मालवीय चौक, रेलवे स्टेशन रोड, गंगा इन्कलेव आदि क्षेत्रों में सुबह आठ बजे के करीब अचानक बिजली गुल हो गई, जो करीब दस बजे के आसपास आई। फिर दोपहर में तीन से चार बार बिजली गुल रही।रुड़की(आरएनएस)।   पुलिस ने फरार चल रह वारंटी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि फरार वारंटी कामिल निवासी सिकन्दरपुर भैसवाल को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *