November 21, 2024
IMG_20230706_183643
7 चयनित अभ्यर्थियों में एसपी ने वितरित किया नियुक्ति पत्र
लिपिक, लेखा संवर्ग के लिए चयनित किए गए हैं यह सभी अभ्यर्थी
भदोही। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गुरुवार को लखनऊ के लोक भवन से पुलिस सहायक उप निरीक्षक, लिपिक, लेखा एवं उपनिरीक्षक गोपनीय सीधी भर्ती 2020 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। ज्ञानपुर में स्थित पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर मुख्यमंत्री द्वारा किए गए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम व संबोधन का अनुश्रवण किया गया। डायल 112 कक्ष में जिले से लिपिक, लेखा संवर्ग के पद पर चयनित कुल-7 अभ्यर्थियों को पुलिस अधीक्षक डॉ नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान एसपी ने चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पुलिस सेवा मात्र एक नौकरी नही बल्कि देश की सेवा, जनसेवा का संकल्प हैं। जिसको लेकर आपको आगे बढ़ना है। इस बात का हमको ध्यान रखना है कि समाज के प्रतिष्ठित, सम्मानित तथा सज्जन व्यक्तियों का पुलिस से लगाव हो तथा अपराध एवं अपराधी आपसे भयभीत हो। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता, वीरता, देशभक्ति एवं अनुशासन ही उ.प्र.पुलिस की पहचान है। इसको नई ऊंचाई तक ले जाना है। उ.प्र. शासन द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न ज्ञानालयों में अभ्यर्थियों को भ्रमण कराया गया। चयनित अभ्यर्थी अन्य विद्यार्थियों के साथ अपनी सफलता के अनुभवों को साझा कर उन्हें  प्रेरित करें।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सभी क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *