October 26, 2024
IMG-20240104-WA0446
कालीन उद्योग को लेकर लखनऊ के योजना भवन में हुई बैठक
निर्यातक पीयूष बरनवाल ने स्पीकर के रुप में काउंसिल व उद्योग की तरफ से उन्होंने रखा अपने विचार को
भदोही। कालीन उद्योग से विभिन्न कैटेगरी में तीन कंपनियों को लखनऊ के योजना भवन में अवार्ड मिला। जहां पर यूपी के इंडस्ट्रीयल मिनिस्टर नंदगोपाल नंदी ने सभी को अवार्ड दिया। उसके बाद अधिकारियों के साथ वहां पर बैठक हुई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र, एसीएस अमित मोहन प्रसाद प्रिंसिपल सेक्रेटरी एमएसएमई प्रांजल यादव, ज्वाइंट डायरेक्टर डीजीएफटी नवीन सुरी व ज्वाइंट डायरेक्टर अमित कुमार के साथ सीईपीसी, ईपीसीएच, लेदर काउंसिल, काउंसिल फॉर इंजीनियरिंग, काउंसिल फॉर इलेक्ट्रिक एंड मोबाइल की बैठक उसी योजना भवन लखनऊ में हुई। उस बैठक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्य इम्तियाज अंसारी और पीयूष बरनवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। जहां पर उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर वार्ता हुई। जिसमें डीएमए स्कीम, ड्रा बैक, रोड टेप, जीएसटी रिफंड, ओडीओपी, कार्पेट एक्सपो मार्ट और बीड़ा से संबंधित बिंदुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। जिसमें उद्योग की तरफ से पीयूष बरनवाल ने स्पीकर के रुप में काउंसिल और उद्योग की तरफ से विचार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *