November 23, 2024

पीडीडीयू नगर के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति तक लोग बहुत पतंग बिजी करते हैं इससे कई लोगों के बच्चे के जान जा सकती है वह चिड़िया भी कट सकती है। कई बार तो चलती बाइक चालक के गर्दन में धागा फसने से घायल के साथ जान भी गई है। अगर आपके पतंगबाजी का इतना शौक है तो अपने खेत में दोस्तों के साथ पतंगबाजी करिए। लेकिन शहर के बीचो-बीच पतंगबाजी   न करने को कहा  जिससे किसी की जान जा सकती है। जिले के बच्चे के अभिभावकों से निवेदन किया कि अपने बच्चों पतंगबाजी से दूर रखें। अगर किसी के पतंग से दुर्घटना होती है और पहचान होती है तो उसके खिलाफ 307 के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पतंग बेचने वाले दुकानदारों से अपील किया कि आप लोग पतंग बेचने के बजाय किसी और चीज का बिजनेस करने की हिदायत दी  वहीं चयिनीज माझे बेचने वाले लोगों पर धारा १८८ के तहत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिए है

गौर तलब है कि विगत दो दिनों पहले ही नगर पालिका के रहने वाले रेलवे के टी टी ई के इकलौते पुत्र की सड़क पार करते हुए  मांझे से बचने मे बाईक के अनियंत्रित होने सेजान चली गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *