एडीएम व एडिशनल एसपी ने लिया गांव में लिया सुरक्षा का जायजा।
गढ़मुक्तेश्वर
एडीएम संदीप कुमार व एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल क्षेत्राधिकारी आशुतोष शुभम एसओ बहादुरगढ़ सुरेश के साथ मिलकर गाव रझैटी का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ग्राम प्रधान श्रीमती यासमीन द्वारा गाव के मुख्य मार्गो पर लगाए गये सीसीटीवी कैमरे की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधान द्वारा लगाए गये कैमरो से पुलिस को अपराध कि जांच करने व अपराधी को पकड़ने मे मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के हर गाव मे ऐसे ही केमेरे लगने चाहिए । प्रधान ने बताया की गाव मे कैमरे लगने से महिलाओ मे सुरक्षा का भाव बढ़ा है और गाव मे छोटे मोटे अपराध भी लगभग समाप्त हो गये है।
प्रधान पति और भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष इरकान चौधरी ने गाव मे अधिकारियो का स्वागत किया। इस मौक़े पर खुर्शीद तोमर, भूरे खान, छुट्टन सिंह, नवाब खान , ननवा खान। मास्टर आसिफ, राजेंदर कश्यप, रौनक अली , खालिद,असलम व शानू डॉक्टर सद्दाम आदि उपस्तिथ् रहे।