नमो एप अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यशाला सम्पन्न
पहल टुडे
ललितपुर- भारतीय जनता पार्टी की एक जिलास्तरीय कार्यशाला नमो एप अभियान को लेकर सम्पन्न हुई।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप मे कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी एवं विधानपरिषद सदस्य, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता उपस्थित रहे। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी पं सुरेश अवस्थी एवं झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग विश्वनाथ शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कार्यशाला की रुपरेखा रखी और वताया कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी कार्य मिशन के रुप मे लेती है और प्रारुप तैयार कर फील्ड वर्क करती है ।
इसके बाद जिला प्रभारी पं सुरेश अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अभी हम सब विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगे हुए हैं जो हर गांव में पहुँच रही है जिसके माध्यम से आमजन को केन्द्र और प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता ने कहा कि सन दो हजार चौदह से आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक ध्येय यात्रा चली है जिसका लक्ष्य विकासशील भारत को विकसित भारत में परिवर्तन करने का है और इसके लिए देश के विकास के साथ साथ आमजन के विकास के लिए विभिन्न विकास योजनाये वनाई गयीं। इन विकास कार्यों के बारे मे चर्चा करने के लिए ही विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई और इस यात्रा को गांव गांव तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कमी होने के बाद हमारे खिलाफ भारी प्रोपेगेंडा खड़ा किया जिसमें विदेशी षड्यंत्र भी शामिल था। बी बी सी जैसे कई विदेशी मीडिया भाजपा के खिलाफ नकारात्मक वातावरण वना रहे थे लेकिन हम हर चुनौती को नजरअंदाज करते हुए तीनों बड़े प्रदेशों में सरकार वनाने में सफल हुए। विकसित भारत संकल्प यात्रा को मोदी जी ने मोदी की गारंटी कह कर सरकारी मशीनरी को भी गांव गांव जाने का आदेश दिया जहां उन से लाभार्थियों के खुद फार्म भरवा कर आमजन को विकास योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से नमो एप के माध्यम से ट्वीटर पर जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें हर ग्रामीण बूथ पर सौ लोगों को और शहरी बूथ पर दो सौ लोगों को नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड कराना है । इसमें जनप्रतिनिधियों को कैम्प लगा कर भी काम करना है। प्रथम हमें भाजपा को मण्डल स्तर पर सशक्त और सक्षम मण्डल के रूप में परिवर्तन करना है। इसी तरह दूसरी बात कि हमें बूथ कमैटी भी सक्रिय वनाना है । तीसरी बात हमें पन्ना प्रमुखों की कमेटी भी पुन संगठन करना होगा।
अन्त में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास विकास योजनाओं को आखिरी पंक्ति तक खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना होगा।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन जिला महामंत्री बलराम सिंह लोधी ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड,एम एल सी रमा निरंजन,निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी, अनुसुचित जनजाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष घासीराम सहरिया, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी,नगर पंचायत तालबेहट अध्यक्ष पुनीत परिहार मोंटी, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, महेश श्रीवास्तव भैया, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जैन अंचल, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र रावत, बसंती लारिया, किरण सैन, धर्मेन्द्र पाठक, रतीराम पटैल,हरी सिंह बुन्देला, आशीष रावत, श्रीमती लक्ष्मी रावत,
क्षेत्रीय मोर्चा पदाधिकारी अजय पटैरिया, गौरव गौतम, गन्धर्व सिंह लोधी, हरीओम निरंजन, आत्माराम उपाध्याय, डा दीपक चौवे,
जिला मंत्री गौरव चौधरी, आर के विश्वकर्मा, रमेश कुशवाहा नझाई,धर्मेश द्विवेदी, निखिल तिवारी, रजनी अहिरवार, सह मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंह सिसोदिया, रुपेश साहू, जिला कार्यालय मंत्री अवतार सिंह लोधी, संदीप सिंह बुन्देला,
प्रभारी गण राजेश लिटौरिया, सुरेश कोंते मण्डल अध्यक्ष गण मनीष अग्रवाल,अरुण द्विवेदी, कुंजर सिंह राजपूत, आशीष पंडा, पुनीत चौरसिया, हरपाल सिंह सिसोदिया, मुलायम सिंह लोधी, देवेंद्र तिवारी, श्याम विहारी कौशिक, अमरेश गोरा, सूरज जैन, भगवान सिंह निरंजन, सुनील पटैरिया,
मोर्चा प्रमुख दिग्विजय सिंह लोधी, नासिर मंसूरी, सुरेन्द्र प्रताप रजक, नीतेश संज्ञा, श्याम विहारी तिवारी एड, सुनील पटैरिया,
पार्थ चौवे, विशाल रावत, राहुल सिंह राजपूत, गजेन्द्र प्रताप सिंह लोधी, डा तेजस्व श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, संदीप जैन एड, दीपक पाराशर, सोजना, अनुराग शैलू, भरत सिंह लोधी, सुनील मिश्रा, दिनेश विदुवा,डा अविनाश देशमुख, सुमित समैया, दीपक सिंघई, विक्रांत रावत, जगभान सिंह राजपूत, आशीष हुड्डैत, देवेंद्र सिंह लोधी, अनुज शर्मा, शिवम पाराशर,कपिल पुरोहित, दिवाकर चौवे,आदि उपस्थित रहे।