तहसीलदार के नेतृत्व में गठित टीम ने की मकान सीज करने की कार्रवाई
भदोही। न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने के लिए मंगलवार को तहसीलदार संजय कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग टीम व भारी मात्रा में पुलिस नगर के कजियाना मोहल्ले में पहुंची। जहां पर कोर्ट के आदेश पर एक मकान को सील कर दिया।
उक्त मोहल्ले में फैसल सिद्दिकी व शोएब सिद्दिकी के नाम एक जमीन का बैनामा हुआ था। जिस पर फैसला व शोएब काबिज थे। वे लोग किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। घर पर उस समय कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। आरोप है कि मौका देखकर विपक्षी अब्दुल मजीद ताला तोड़कर घर में जबरन घुस गए थे। दूसरे दिन फैसल व शोएब शादी से घर वापस आए तो देखा कि मजीद उनके घर पर घुसे हुए मिलें। ऐसे में उनके द्वारा उपजिलाधिकारी भदोही के न्यायालय में धारा-145 व धारा-146 के अंतर्गत मुकदमा कायम किया गया था। जिस पर एसडीएम कोर्ट ने मकान को सीज करने का आदेश दिया था। न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने के लिए मंगलवार को तहसीलदार संजय कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम के साथ भारी मात्रा में पुलिस के जवान उक्त मोहल्ले में पहुंचे। न्यायालय के आदेश के बाद उक्त मकान को सीज करने की कार्रवाई की गई और मकान में ताला लगाकर उक्त मोहल्ले के निवासी तीसरे पक्ष को चाबी सुपुर्द कर दिया गया।