कलाकृति बनाने का हुनर सीखेंगी कारागार में निरूद्ध महिला बन्दी
बहराइच। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रमीण विकास बैंक द्वारा प्रायोजित तथा सुन्दरम सेवा संस्थान एवं जेल अधीक्षक के राजेश यादव के संयुक्त प्रयास से जिला कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों में कौशल विकास, आर्थिक स्वावलम्बन तथा समय के बेहतर सदुपयोग के दृष्टिगत गेहूॅ के डण्ठल से कलाकृति तैयार करने हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। प्रशिक्षण के लिए चिन्हित 30 महिला बन्दियों को ट्रेनर गोपाल गुप्ता द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेश यादव, जेलर आनंद शुक्ला, डिप्टी जेलर देवकांत वर्मा, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के जिला प्रबंधक कैलाश जोशी, सुंदरम सेवा संस्थान की वंदना सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।