सौन्दर्यीकरण के निर्माण कार्य को समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाये पूर्ण- डी एम 

0 minutes, 1 second Read
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन के सामने क्रिटिकल गैप योजनान्तर्गत पर्यटन के दृष्टि से कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बनाये जा रहे इण्टर लाकिंग, बैरिकेटिंग, फाउण्डेशन व सड़क आदि के निर्माण कार्य का जायजा लिया।  उन्होंने पर्यटन के दृष्टि से इसें और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया और परियोजना अधिकारी (डूडा) को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि, सौन्दर्यीकरण में जो भी  निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये ताकि इसकी मजबूती वर्षों तक बनी रहें और ज्यादा दिनों तक टिकाऊ रहें। इस दौरान उन्होंने कहा कि, इण्टरलाकिंग सड़क को सुन्दर व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से बनायी जाये इसके साथ ही बैरिकेटिंग को  भी मजबूती के साथ बनाया जाये, ताकि यहां पर आने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें। उन्होंने कहा कि, इस पार्क में छायादार व शोभाकार के पौधों का अधिक संख्या में रोपण कराया जाये, जिससे कि यहां पर हरियाली व सुन्दरता आकर्षण बन सके। पार्क में अच्छी किश्म की घास लगायी जायेे। लोगों को बैठने हेतु कुर्सियां स्थापित  की जाये व इण्टरलाकिंग सड़क के किनारे छायादार व शोभाकार पौधों का रोपण कराया जाये और सड़क के आस-पास साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाये।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *