November 27, 2024
yyyyyyyyy
वाराणसी/-जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा बुधवार रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया।चिकित्सालय में प्रवेश करते ही अन्दर से निकल रहे व्यक्ति से संदेहवश पूछताछ की।अस्पताल के आकस्मिक कक्ष के सामने पड़े टूटे स्ट्रेचर को देख कर ठीक कराने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने इलाज के लिए आये हुए कई मदीजों से बातचीत की और इलाज में किसी प्रकार की असुविधा होने या किसी प्रकार किसी के द्वारा धन की मांग करने आदि के बारे में जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान भवन में कई जगह सीलिंग और दीवार पर नमी देखकर छत की मरम्मत कराने का निर्देश दिया।ओपीडी के निरीक्षण को जाते समय भवन‌ के पड़े मलबे को हटवाने के लिए कहा।ओपीडी में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगायी मशीन की जानकारी ली और कहा कि इसके बारे में लोगों को जानकारी दें।डेन्टल ट्रीटमेंट रूम में बेतरतीब रखे उपकरणों को व्यवस्थित करने और ढक कर रखने हेतु निर्देशित किया और डाक्टर से सवाल भी किया कि क्यों ज्यादातर लोग प्राइवेट में इलाज कराते हैं,यही सब कारण हैं।परिसर में भ्रमण के दौरान कूड़ा/मेडिकल वेस्ट जमीन पर बिखरा देख कर सीएमएस को डस्टबिन रखवाने और कूड़े के नियमित निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया। पेयजल के लिए बने बेसिन की मरम्मत कराने और चालू कराने के लिए कहा।अस्पताल में भर्ती मरीजों के अटेंन्डेंट के ठहरने के लिए बने रैन बसेरा पर ताला लगा देख कर पूछा क्यों ताला बंद किया है,उसे फंक्शनल कराने की हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *