नई दिल्ली
अमेरिकी बाइक निर्माता हॉर्ले डेविडसन की भारत में सबसे सस्ती बाइक को खरीदना महंगा होने जा रहा है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इस बाइक को कितना महंगा किया जा रहा है और इसके साथ ही यह भी जानकारी दे रहे हैं कि इसकी कीमत में कब से बढ़ोतरी हो रही है।
महंगी होगी बाइक
हॉर्ले डेविडसन की हाल में लॉन्च की गई बाइक एक्स440 की कीमत में बढ़ोतरी होने जा रही है। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है कि बाइक को जल्द ही महंगा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बाइक की कीमत में चार अगस्त से बढ़ोतरी कर दी जाएगी।
कितनी होगी महंगी
हॉर्ले डेविडसन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बाइक की कीमत में 10500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। यह बढ़ोतरी बाइक के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में होगी। जिसके बाद इसकी शुरूआती एक्स शोरुम कीमत 2.39 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा हो जाएगी।
उठा सकते हैं फायदा
कंपनी की ओर से बताया गया है कि तीन अगस्त तक इस बाइक को 2.29 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर बुक करवाया जा सकता है। बुकिंग के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड का उपयोग किया जा सकता है और इसके लिए पांच हजार रुपये में बुकिंग करवाई जा सकती है।
कब होगी डिलीवरी
कंपनी के मुताबिक बाइक का निर्माण सितंबर महीने से शुरू किया जाएगा और अक्तूबर महीने से बाइक की डिलीवरी को शुरू कर दिया जाएगा। बाइक को हीरो मोटोकॉर्प की राजस्थान के नीमराणा फैक्ट्री में बनाया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प और हॉर्ले डेविडसन ने मिलकर डेवलप किया है और इसे जुलाई की शुरूआत में ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
कैसी है बाइक
हार्ले-डेविडसन एक्स440 में गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप-आकार वाले ईंधन टैंक के साथ रेट्रो डिजाइन के साथ ही एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे मॉडर्न एलिमेंट्स मिलते हैं। इस बाइक में 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर मिलता है। यह इंजन 27 बीएचपी का पावर और 38 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।