ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिक्स कमजोर सकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है।आज के करोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर दिख रहे हैं। बाजार की शुरूआत में सेंसेक्स 294.40 अंक यानी 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 66,150.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 86.25 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 19,647.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में कमजोरी नजर आ रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी समेत ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। ADANIPORTS, ONGC, NTPC, POWERGIRD, ADANIENT, MARUTI के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं TATASTEEL, TATACONSUM, HEROMOTOCO, CIPLA, SBILIFFE के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 August 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Maruti Suzuki
वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री जुलाई में 3 फीसदी बढ़कर 1,81,630 यूनिट हो गई. कंपनी ने जुलाई, 2022 में कुल 1,75,916 यूनिट की बिक्री की थी. कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 6 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 1,52,126 यूनिट रही, जो जुलाई, 2022 में 1,42,850 यूनिट थी. अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री घटकर 9,590 यूनिट रही, जो जुलाई, 2022 में 20,333 यूनिट थी।
Coal India
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने बताया कि जुलाई 2023 में उसका कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 13.4 फीसदी बढ़कर 5.36 करोड़ टन हो गया. पिछले साल जुलाई में उसका कोयला उत्पादन 4.73 करोड़ टन था. कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जुलाई 2023 के दौरान उसका उत्पादन बढ़कर 22.91 करोड़ टन हो गया, जो 2022 की इसी अवधि के 20.7 करोड़ टन की तुलना में 10.7 फीसदी अधिक है. सीआईएल ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 78 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
Adani Total
अडानी टोटल गैस का मुनाफा 7 फीसदी बढ़कर 148 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 138 करोड़ रुपये रहा था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2 फीसदी बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये हो गया. सीएनजी बिक्री बढ़ने से कंपनी की आय सुधरी है. इस तिमाही में अडानी टोटल ने कुल 19.8 करोड़ घन मीटर गैस की बिक्री की. इसमें से सीएनजी की बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 12.8 करोड़ घन मीटर हो गई।
Power Grid Corporation
पावर ग्रिड ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) में 5 प्रतिशत की सालाना आधार पर (YoY) गिरावट के साथ 3,597 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। परिचालन से राजस्व (Revenue from operations) 1 प्रतिशत बढ़कर 11,048 करोड़ रुपये हो गया।
PVR Inox
पीवीआर आईनॉक्स को जून तिमाही में 81.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. कंपनी ने जून, 2022 तिमाही में 53.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की परिचालन आय 1304.9 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 981.4 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि पीवीआर आईनॉक्स के विलय की तिथि एक जनवरी, 2023 मानी गई .