देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मतदेय स्थलों के संभाजन और पुनरीक्षण को लेकर रायफल क्लब में हुई बैठक, एडीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

गाजीपुर,   अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक राइफल क्लब, गाजीपुर में संपन्न हुई।
बैठक में 28 अक्टूबर 2025 के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मतदेय स्थल का संभाजन अधिकतम 1200 मतदाताओं के आधार पर किए जाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें राजन प्रजापति (कार्यालय मंत्री, भाजपा), सुबास राम सिपाही (जिला सचिव, बसपा), राजेश कुमार यादव (जिला सचिव, सपा), जावेद अहमद (आम आदमी पार्टी) और नागेन्द्र शर्मा (आम आदमी पार्टी) शामिल थे।
अपर जिलाधिकारी ने आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी सभी दलों के प्रतिनिधियों को दी तथा निर्देशों की प्रति भी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन का कार्य 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2025 के बीच कराया गया।
एडीएम ने स्पष्ट किया कि मतदेय स्थलों का संभाजन और भवनों का चयन तभी किया जाएगा जब उनका शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन पूरा हो जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित मतदेय स्थल से जुड़े मतदाता वास्तव में उसी क्षेत्र में निवास करते हों।
मतदेय स्थलों का निर्धारण पूर्ण होने के बाद नई सूची तैयार की गई है, जिसका आलेख्य प्रकाशन 10 नवम्बर 2025 को किया गया। इस सूची की प्रति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई है।
बैठक के अंत में अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि संभाजन से संबंधित कोई आपत्ति या सुझाव हो तो उसे शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि समय रहते उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button