देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

पुलिस अधीक्षक द्वारा गोताखोरों के सराहनीय कार्यों के लिए नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

भदोही। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन ज्ञानपुर सभागार में जनपद के गोताखोरों को नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गोताखोरों की अहम भूमिका बताते हुए कहा गया कि जनपद में स्थापित विभिन्न घाटों पर बीते त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया गया है। सभी त्योहारों में घाटों पर गोताखोरों द्वारा भी एक अहम भूमिका निभाई जाती है। यह पुलिस, प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते है। इनके होते हुए प्रशासन को भी  एक स्थानीय आश्वासन होता है कि कुछ ऐसी घटना हो जाती है जिसमें त्वरित कार्यवाही आवश्यक है तो इन गोताखोरों की मदद ली जाती है। कभी-कभी ऐसा होता है कि गोताखोरों द्वारा अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों की जान बचाते हैं। इस सराहनीय कार्यों को पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा बहुत बहुत सराहना किया गया। सम्मानित गोताखोरों में रवि निषाद, रामशिरोमणि निषाद, जोधा निषाद, कमलेश निषाद, सुरेमन व छब्बू निषाद निवासीगण रामपुर घाट थाना गोपीगंज, जोखू गौतम, लैटर्न सिंह, चिंतामणि निषाद, छोटक मांझी, लहरी निषाद व दीवान निषाद निवासीगण कोईरौना के रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button