देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शासन द्वारा यातायात माह के अन्तर्गत शुरू किया जन-जागरुकता अभियान

जन-जागरुकता के साथ नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध की जा रही नियमानुसार कार्यवाही

भदोही। यातायात माह, जिसे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में भी जाना जाता है, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में आयोजित किया जाता है। यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, दुर्घटनाओं को कम करने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। नवम्बर 2025 में यह माह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या विश्व में सबसे अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रतिवर्ष लगभग 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जन-जागरुकता एवं सड़क सुरक्षा यातायात माह अभियान का शुभारंम 1 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक किया गया है जिसके तहत स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में सेमिनार, वर्कशॉप और रैली आयोजित कर, सोशल मीडिया पर #SafeRoads2025 हैशटैग के माध्यम से वीडियो और इन्फोग्राफिक्स के द्वारा जन-जागरुकता के साथ नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। यातायात प्रभारी कस्बा गोपीगंज के मुख्य-मुख्य मार्गो पर एनसीसी कैडेट के साथ रैली निकालकर जनजागरुकता किया गया। यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए 205 दो पहिया व 25 चार पहिया वाहनों समेत 230 वाहनों का चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button