देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

जनपद के समस्त थानों पर गठित साइबर टीम द्वारा जन चौपाल लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

भदोही। साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा संरक्षण संस्थाओं व सार्वजनिक स्थानों पर चौपाल लगाकर आम जनमानस को साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को जनपदीय साइबर थाना/सेल का0 कन्हैया कुमार व का0 मान सिंह, तथा ज्ञानपुर पुलिस टीम उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव व आरक्षी विनोद कुमार यादव द्वारा हरिहरनाथ मंदिर परिसर ज्ञानपुर में उपस्थित लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाव व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। अंजान नंबरों से आए कालों सावधानियां बरतने हेतु बताया गया तथा पंपलेट वितरित कर जानकारी दी गई। सोशल मीडिया साइटों का इस्तेमाल करते हुए विशेष सावधानी बरतने तथा अनजान नंबर से भेजें गए लिंक,APK FILES इत्यादि को न खोलने हेतु बताया गया। व्हाट्सऐप कॉलिंग के माध्यम से पैसे की मांग करना,अनचाहे लिंक भेज कर मोबाइल हैक करना अथवा वित्तीय फ्रॉड होने की दशा में हेल्पलाइन नंबर 1930 में cyber.gov.in के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर गठित साइबर टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में जनचौपाल लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button