
भदोही। समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के विजन डॉक्यूमेंट निर्माण हेतु जिलाधिकारी शैलेष कुमार के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल एवं अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद से अधिकाधिक सुझाव पोर्टल पर अपलोड करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल ने जनपदवासियों को जागरूक किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आज देश के ग्रोथ इंजन के रूप में विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ का संकल्प आवश्यक है। विकसित उत्तर प्रदेश @2047 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आपके अमूल्य सुझाव हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आप सभी के सुझाव ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना की पूर्णता में ‘मील का पत्थर’ सिद्ध होंगे। अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने विजन डॉक्यूमेंट @2047 के निर्माण हेतु जनपदवासियों से विशेषकर जनप्रतिनिधियों, युवाओं, छात्र/छात्राओं, शिक्षकों, व्यापारिक संगठनों, मीडिया बन्धुओं सहित प्रत्येक परिवार से सुझाव देने का अपील किया है। हर परिवार सीधे सरकार तक अपने सुझाव QR code अथवा https://samarthuttarpradesh. up.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देने का कष्ट करें। सुझाव सबमिट करने पर शासन द्वारा ऑनलाईन सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है। चयनित सुझावों को जनपद/प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। क्यूआर कोड का स्कैनर या समर्थ उत्तर प्रदेश डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल का लिंक डीएम भदोही के आफिसियल फेसबुक व एक्स ट्वीटर एकाउण्ट सहित जनपद में कलेक्ट्रेट, विकास भवन, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, समस्त तहसीलों व विकास खण्ड कार्यालयों प्रमुख सर्वाजनिक स्थलों पर लगाये गये विकसित उत्तर प्रदेश @2047 विषयक होर्डिग्स व स्टैण्डी पर उपलब्ध है। एक मोबाइल नंबर से तीन बार सुझाव भेजे जा सकते हैं। बैठक में सीएमओ डॉक्टर संतोष चक, डीडीओज्ञान प्रकाश,उपायुक्त स्वत रोजगार अनुराग राय, डीपीआरओ संजय मिश्रा, डीआईओएस अंशुमान,बीएसए विकास चौधरी, समस्त खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।