देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

रजनीश अग्रहरि ने सी ए बनकर भदोही का बढाया मान, बधाई देने वालो का लगा तांता

रजनीश ने हाई स्कूल 2016 में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल से किया था टॉप

भदोही। जनपद की पहचान कालीन है पर अब शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे आई ए एस, पी सी एस, डॉक्टर इंजीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर भदोही का नाम रोशन कर रहे है। 3 नवंबर को सी ए फाइनल का परिणाम घोषित हुआ है जिसमें भदोही के नेशनल इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के छोटे पुत्र रजनीश अग्रहरि ने यह परीक्षा पास कर भदोही का मान बढ़ाया है। परिणाम आते ही घर बधाई देने वाले का ताता लग गया। सभी ने रजनीश को मिठाई खिलाकर इस सफलता पर बधाई दी। रजनीश ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया और कहा कि वास्तव में यह परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है पर निरंतरता और कठिन परिश्रम करके लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कहा मै प्रतिदिन 13 से 14 घंटे पढ़ाई करता था। रजनीश के पिता जी ने बताया कि रजनीश बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखता था। रजनीश ने हाई स्कूल 2016 में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल से 95% से पास किया। इंटर मीडिएट  की परीक्षा ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल से 2018 में 92% से पास किया। शुरू से ही इनकी रुचि सी ए में थी इसलिए इंटर के बाद से ही सी ए की तैयारी शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button