देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

उन्नाव पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

उन्नाव। बारासगवर थाना क्षेत्र के जगतपुर पुलिया के पास देर रात पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। तीन बदमाश बाइक से जा रहे थे, जिन्हें रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी, जबकि दूसरा साथी गिरफ्तार हो गया। तीसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।
उन्नाव के थाना बारासगवर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्प्लेंडर बाइक सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस के रोकने पर बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश इमाद कुरैशी पुत्र महताब कुरैशी निवासी जाजमऊ, गंगाघाट के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश एकलव्य उर्फ अमन पुत्र अजय मोहन निषाद निवासी सिद्धनाथ घाट, कानपुर को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। तीसरा साथी अरसद नामक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश इमाद को पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए ऊंचागांव सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और 4400 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक ये वही बदमाश हैं जिन्होंने 25-26 अक्टूबर की रात बारासगवर क्षेत्र के ऊंचागांव कस्बे में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से लाखों रुपये के आभूषण चोरी किए थे। बदमाशों पर पहले से भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपी अरसद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
“देर रात वाहन चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दोनों गिरफ्तार बदमाश शातिर अपराधी हैं, जिनके पास से चोरी का माल, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। तीसरे साथी की तलाश जारी है। एसपी उन्नाव जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में एसओजी और बारासगवर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button