
आजमगढ़ पुलिस ने पशु चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान नूर मोहम्मद उर्फ मोनू (25 वर्ष), पुत्र इन्शाद, निवासी ग्राम करमैनी, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। नूर मोहम्मद के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चार प्रतिबंधित पशु और चोरी किए गए पशुओं की बिक्री से प्राप्त 15,000 नकद बरामद किए। गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 24/25 सितंबर की रात को हाजीपुर और रामनगर कुकरौछी गांव से दो महिलाओं, सुनीता देवी और उमा देवी ने अपनी-अपनी गाय चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और गठित टीमों ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलन और तकनीकी जानकारी के माध्यम से अनावरण व गिरफ्तारी के प्रयास किए ¹।