क्राइमपहल टुडेप्रादेशिक
पुलिस ने बांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
ग्राम श्यामाबाद थाना स्योहारा उसके पति समरपाल को किसी काम के बहाने से बाईक पर बैठाकर ले गए, इन्होंने एक साथ मिलकर उसके पति को लात घुसो से मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी तथा अभियुक्त लक्की ने उसके पति के चाकू से सीने व गले पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए।

पुलिस ने बांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
स्योहारा। बीती 25 सितंबर को कैशो देवी पत्नी समरपाल सिंह निवासी ग्राम श्यामाबाद ने थाने में एक प्रार्थना देकर बताया था कि लक्की पुत्र महावीर सिंह, आकाश पुत्र रतीराम सिंह, राजन पुत्र महावीर, सोहित उर्फ चांद पुत्र रामकुमार निवासीगण ग्राम श्यामाबाद थाना स्योहारा उसके पति समरपाल को किसी काम के बहाने से बाईक पर बैठाकर ले गए, इन्होंने एक साथ मिलकर उसके पति को लात घुसो से मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी तथा अभियुक्त लक्की ने उसके पति के चाकू से सीने व गले पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। दाखिल तहरीर के आधार पुलिस ने बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचना उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के सुपुर्द की गयी। बीएनएस मे बांछित अभियुक्त लक्की पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम श्यामाबाद थाना स्योहारा को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद बिजनौर के समक्ष भेजा गया विवेचना प्रचलित है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, हे0का0 नीटू राणा, का0 रचित मौजूद रहे।