
भदोही। नगर विकास मंत्री प्रभारी भदोही अरविंद कुमार शर्मा के गोपीगंज नगर के आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माबुद खान मिले। मंत्री एके शर्मा से भदोही जनपद के मुख्य व्यावसायिक केंद्र गोपीगंज क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र स्थापित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। श्री खान ने पत्र के माध्यम से मंत्री श्री शर्मा को अवगत कराते हुए कहा कि प्रयागराज सीमा क्षेत्र के थाना ऊंज से लेकर औराई थाना सीमा क्षेत्र तक तथा ज्ञानपुर तहसील के डीघ ब्लाक के धनतुलसी तथा कोनिया तक अग्निशमन केंद्र नही है। कहा क्षेत्र में कई बार आगलगी की घटना हो चुकी है अग्निशमन केंद्र स्थापित न रहने पर भारी नुकसान हुआ। श्री खान ने कहा अगर गोपीगंज क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र स्थापित हो जाये तो आगलगी की घटना को रोका जा सकता है। वहीं उन्होंने गोपीगंज के नगर विस्तार सीमा क्षेत्र में इंटरलॉकिंग, स्ट्रेटलाइट, साफ सफाई ,पेयजल की अव्यवस्था के लिए भी मंत्री जी को ज्ञापन दिया गया। मंत्री एके शर्मा ने श्री खान को आश्वस्त किया कि अग्निशमन केंद्र जल्द ही स्थापित किये जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार में प्रदेश के हर जिलों में विकास की अविरल धारा बह रही है। कहा सड़को से लेकर ब्रिज निर्माण तक कार्य पटल पर दिख रहा है। विकास कार्य के लिए धन की कोई कमी नही है। इस मौके पर परवेज हाशमी, आनन्द मौर्य, सभासद साहिल प्रतिनिधि नागेश अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।